तमनार

सरायपाली के सभी शिक्षकों ने सीखा आपदा से निपटने के गुर

राज्य शासन के विशेष दिशा निर्देश पर रायगढ़ जिले के सभी संकुल में मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजन किया जाना है इसके तहत संकुल केंद्र सरायपाली में सभी शिक्षकों का प्रशिक्षण 4 जुलाई से प्रारंभ होकर 9 जुलाई 2022 को समाप्त हुआ lतीन दिवसीय प्रशिक्षण दो चरणों में आयोजित हुआ l जिसमें संकुल के सभी 34 शिक्षक प्रशिक्षित हुए la

संकुल प्राचार्य श्री हितेश कुमार देवांगन के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में मास्टर ट्रेनर श्री विकास रंजन सिंहा एवं श्रीमती अनीता राठिया ने यह प्रशिक्षण दिया l
प्रशिक्षण के का प्रथम दिवस छत्तीसगढ़ के संदर्भ में विभिन्न प्रकार के आपदा विपदा, जोखिम, खतरा क्षमता एवं संवेदनशीलता के प्रकारों पर विस्तृत चर्चा की गई l सभी शिक्षकों को विभिन्न प्रकार के आपदाओं में क्या करें और क्या ना करें शाला एवं छात्रों को इन विप अदाओं से कैसे सुरक्षित रखें इसका प्रशिक्षण दिया गया l
भूकंप, बाढ़, सूखा, भूस्खलन ,हिमस्खलन बिजली का गिरना, आगजनी जैसे  प्राकृतिक आपदाओं से बचाव हेतु मॉक ड्रिल के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया गया l


साथ ही साथ मानव निर्मित आपदाएं जैसे वायु प्रदूषण ,जंगल की कटाई शार्ट सर्किट सांप का काटना बिच्छू का काटना मधुमक्खी का काटना डेंगू बुखार मलेरिया बुखार वायरल बुखार सड़क सुरक्षा नशा मुक्त विद्यालय का निर्माण विभिन्न प्रकार की आपदाओं से कैसे बचे तथा इन आपदाओं के पूर्व हमारी तैयारी कैसी हो शाला एवं बच्चों को किस प्रकार इन आपदाओं से सुरक्षित रखें का प्रशिक्षण दिया गयाl


द्वितीय दिवस में बाल अधिकार ,बाल शोषण, बाल श्रम, लैंगिक शोषण, पास्को एक्ट एवं बच्चों के साथ हो होने वाले दुर्व्यवहार एवं इसके रोकथाम पर विस्तृत चर्चा की गई l
गुड टच एवं बैड टच ,बच्चों बच्चों के आत्मरक्षा तथा यदि बच्चों के साथ दुर्व्यवहार हो तो उस स्थिति में बच्चा क्या करें इसे भी बेहतरीन प्रस्तुतीकरण एवं मॉक ड्रिल के माध्यम से शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गयाl


मॉक ड्रिल में यदि कोई बच्चा पानी में डूबे तो हमें क्या करना है साला में यदि आग लगता है तो इस परिस्थिति में हमें क्या करना है यदि कोई दुर्घटना होती है तो हमें कैसे मदद करनी है स्ट्रक्चर का निर्माण कर कैसे प्राथमिक उपचार देनी है इन महत्वपूर्ण विषय वस्तु पर शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गयाl


राज्य शासन के विशेष दिशा निर्देशानुसार प्रत्येक महीने के एक शनिवार को सुरक्षित शनिवार के रूप में घोषित किया गया हैl
इस शनिवार को सभी छात्रों को विभिन्न प्रकार के आपदाओं के बारे में बताना तथा उनसे बचाव कैसे करें इसके लिए प्रशिक्षित किया जाना हैl यह कार्यक्रम प्राथमिक ,माध्यमिक ,हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के सभी छात्र एवं शिक्षकों के लिए हैl
द्वितीय चरण के इस प्रशिक्षण में श्री चंद्र मणि गुप्ता ,श्री चंद्रिका पटेल ,श्रीमती सरोजिनी यादव ,श्रीमती रजनी भारद्वाज ,श्रीमती सुरुचि सिदार, श्रीमती कुंतल श्रीवास्तव ,श्रीमती स्वर्णालता मींज, श्री अनिल कुमार साहू ,श्री नंदबोध नवरंग ,श्री संतोष कुमार सोनी ,कुमारी नंदा ,श्रीमती सरस्वती सिंह सिदार ,श्री संजम मिज, श्री विद्या चंद गुप्ता, श्री खगेश्वर खुटे, श्री अरथ राम राठिया ने भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button