महासमुंद

अवैध रूप से रखे घरेलू गैस सिलेंडर तथा भारी मात्रा में डीजल की जप्त…

आश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही..


श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय विवेक शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंबुलकर साहू एवम एसडीओपी सरायपाली श्री विकास पाटले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरायपाली आशीष वासनिक के टीम द्वारा
दिनांक 25.01.2022 के 16.10 बजे मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम डंगनिया में मेन रोड सारंगढ किनारे विजय पटेल नाम का व्यक्ति जो विजय दोना पत्तल के नाम से दुकान का संचालन करता है। जिसके आड.में घरेलु गैस सिलेण्डर तथा भारी मात्रा में डीजल अवैध रूप से रखकर लोगो को अवैध रूप से बिक्री करता है की सूचना की तस्दीक हेतु मुखबीर के बताये स्थान के लिये रवाना हुआ मुखबीर के बताये अनुसार विजय दोना पत्तल दुकान में पहुंचने पर एक व्यक्ति मिला नाम पता पुछने पर उस व्यक्ति ने अपना नाम विजय पटेल पिता बालकराम पटेल निवासी डंगनिया थाना सरायपाली का रहने वाला बताया जिसे प्राप्त सूचना से अवगत कराया एवं चेक करने पर दुकान के अंदर एक कमरे में HP कंपनी का गैस सिलेण्डर भरा हुआ 07 नग, खाली सिलेण्डर 03 नग, इण्डेन कंपनी का गैस सिलेण्डर भरा हुआ 08 नग कुल 18 नग सिलेण्डर तथा छोटे बडे जरीकेन,ड्रम में भरा हुआ कुल 400 लीटर डीजल तथा 02 नग डीजल मापने का जार मिला उक्त घरेलु गैस सिलेण्डर व डीजल रखने के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने कहने पर आना कानी करने लगा जिसे धारा 91 जा0फौ0 का नोटिस दिया जिसने कोई वैध दस्तावेज न होना लिखित में दिया। बाद विजय पटेल के कब्जे से HP कंपनी का गैस सिलेंडर भरा हुआ 07 नग, खाली सिलेंडर 03 नग, इंडेन कंपनी का गैस सिलेंडर भरा हुआ 08 नग कुल 18 सिलेंडर तथा (1) 20 लीटर क्षमता वाली जरीकेन 3 नग में भरा 60 लीटर डीजल (2) 15 लीटर क्षमता वाली 3 जरीकेन में भरा 45 लीटर डीजल (3) 15 लीटर क्षमता वाला नीले रंग का 1 ड्रम में भरा 15 लीटर डीजल (4) 55 लीटर क्षमता वाला नीले रंग के ड्रम में भरा 55 लीटर डीजल (5) 50 लीटर क्षमता वाला नीले रंग के 03 ड्रम में भरा 150 लीटर डीजल (6) 20 लीटर क्षमता वाला नीले रंग के ड्रम में भरा 20 लीटर डीजल (7) 55 लीटर क्षमता वाला नीले रंग के ड्रम में भरा 55 लीटर डीजल कुल 400 लीटर डीजल तथा 02 नग डीजल मापने का जार (5 लीटर वाली व आधा लीटर वाली) जुमला कीमती 54,500 रू0 रखा हुआ पाया गया है, जिसे गवाहो के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया। आरोपी का उक्त कृत्य धारा 3,7 आवश्यक वस्तु अधिनियम का पाये जाने से मौके पर विधिवत कार्यवाही कर आरोपी विजय पटेल पिता बालकराम पटेल उम्र 41 वर्ष जाति अघरिया ग्राम डंगनिया थाना सरायपाली जिला महासमुंद को गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक अनिल पालेश्वर प्रधान आरक्षक 812 शिव भदौरिया आरक्षक 786,599,685,684 का विशेष योगदान रहा

लोचन चौधरी की रिपोर्ट…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button