महासमुंद

कलेक्टर ने संजय कानन उद्यान का किया निरीक्षण

 अधिकारी चरणबद्ध तरीके से बतायें गए कार्यों को योजना बनाकर शीघ्र प्रारम्भ करें: कलेक्टर श्री सिंह

 रियायती दरों में नास्ता उपलब्ध हो सके इसके लिए यहां गढ़कलेवा भी प्रारम्भ किया जाए 

नौकायान की संभावना को देखते हुए तालाब व छोटाजलमार्ग होगा विकसित 


महासमुंद 2 जनवरी 2022/ कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज जिला मुख्यालय से लगे हुए संजय कानन उद्यान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस उद्यान में घूमने आने वाले बच्चों, विद्यार्थियों एवं नागरिकों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो इसके लिए चरणबद्ध तरीके से कार्ययोजना बनाकर कार्य प्रारम्भ करें। इसके अलावा बच्चों के मनोरंजन के लिए  जल्द टाॅय ट्रेन को शुरू करने के साथ-साथ बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के फिसलपट्टी, झूला सहित अन्य खेल सामग्रियांे की भी व्यवस्था की जाए। फिश एक्वेरियम बनाने कहा । उन्होंने आये पर्यटकों से बातचीत कर यहां की व्यवस्थाओं और सुविधाओ की जानकारी ली ।उन्होंने यहां नौकायान की संभावना को देखते हुए तालाब व छोटाजलमार्ग विकसित मनरेगा के तहत कर प्रस्ताव बनाने कहा। साथ ही पेयजल के की व्यवस्था हेतु पानी की टंकी एवं  शौचालय निर्माण का प्रस्ताव भेजने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।  कलेक्टर ने कहा कि नगरपालिका परिषद् महासमुंद के अंतर्गत संजय कानन उद्यान राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने के कारण शहर तथा ग्रामीण अंचलों के नागरिक इस उद्यान में बड़ी संख्या में यहां आयेंगे। इसके लिए उद्यान में सभी वर्गों के लिए रियायती दरों में नास्ता उपलब्ध हो सके इसके लिए यहां गढ़कलेवा भी प्रारम्भ किया जाए। ताकि लोग ठेठरी, खुरमी, फरा, चीला जैसे छत्तीसढ़ी व्यंजन का आनंद ले सकें। इसकी आमदनी हेतु यहां पर  विवाह, जन्मदिन आदि कार्यक्रमों पर भवन पैलेस गार्डन के रूप में उपयोग करने एवं  इसके  लिए प्रचार करने को कहा ।   कलेक्टर ने उद्यान के सभी क्षेत्रों का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व में बनें स्केटिंग ग्राउण्ड पहुंचकर स्केटिंग ग्राउण्ड के मरम्मरत करने, उद्यान के चारों ओर बेहतर फेंसिंग एवं प्लांटेशन करने, शितली नाला के पानी को बेहतर ढंग से सहेजनें के लिए चेकडेम में पिंचिंग, गहरीकरण एवं वहां स्थित तालाब का गहरीकरण का कार्य प्रारम्भ कराएं। जिससे पानी सुरक्षित तरीकें से ठहर सकें। इसके अलावा उद्यान में आने वाले नागरिकों के लिए उद्यान के बाहर सुव्यवस्थित तरीके से पार्किंग की व्यवस्था करने को कहा।     यहां के गॉर्डन को उन्नत करने उधानकी विभाग को भी शामिल करते हुए, यहां घास मैदान का लॉन विकास करने का कहा । इसके साथ ही बच्चों की पढ़ाई व जानकारी बढाने के लिए  बोटनिकल गॉर्डन विकसित करने की योजना प्रस्तुत करने की बात कही । इस दौरान उनके साथ एस.डी.एम भागवत जायसवाल व सीएमओ नगरपालिका आशीष तिवारी व कर्मचारी भी साथ थे।यहां नौकायन की संभावना को देखते हुए तालाब व  छोटाजलमार्ग विकसित मनरेगा के तहत कर प्रस्ताव बनाने कहा । साथ ही पेयजल के की व्यवस्था हेतु पानी की टंकी एवं  शौचालय निर्माण का प्रस्ताव भेजने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए ।कलेक्टर ने कहा कि नगरपालिका परिषद् महासमुंद के अंतर्गत संजय कानन उद्यान राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने के कारण शहर तथा ग्रामीण अंचलों के नागरिक इस उद्यान में बड़ी संख्या मंे यहां आयेंगे। इसके लिए उद्यान में सभी वर्गों के लिए रियायती दरों में नास्ता उपलब्ध हो सके इसके लिए यहां गढ़कलेवा भी प्रारम्भ किया जाए। ताकि लोग ठेठरी, खुरमी, फरा, चीला जैसे छत्तीसढ़ी व्यंजन का आनंद ले सकेंगे। इसकी आमदनी हेतु यहां पर  विवाह, जन्मदिन आदि कार्यक्रमों पर भवन पैलेस गार्डन के रूप में उपयोग करने एवं  इसके  लिए प्रचार करने को कहा ।   कलेक्टर ने उद्यान के सभी क्षेत्रों का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व में बनें स्केटिंग ग्राउण्ड पहुंचकर स्केटिंग ग्राउण्ड के मरम्मरत करने, उद्यान के चारों ओर बेहतर फेंसिंग एवं प्लांटेशन करने, शितली नाला के पानी को बेहतर ढंग से सहेजनें के लिए चेकडेम में पिंचिंग, गहरीकरण एवं वहां स्थित तालाब का गहरीकरण का कार्य प्रारम्भ कराएं। जिससे पानी सुरक्षित तरीकें से ठहर सकें। इसके अलावा उद्यान में आने वाले नागरिकों के लिए उद्यान के बाहर सुव्यवस्थित तरीके से पार्किंग की व्यवस्था करने को कहा।

लोचन चौधरी की रिपोर्ट…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button